सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति उज्जैन के अध्यक्ष श्री महेशजी ज्ञानी, उद्धव जोशी, प्रमोद जोशी, महेश व्यास, शरद त्रिवेदी को अ. भा. ब्राहमण एकता परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारियों व्दारा उज्जैन इकाई व्दारा आयोजित कार्यक्रम में पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया!
अ.भा ब्राहमण.एकता परिषद गैर राजनैतिक संगठन होकर परिषद का उददेश्य ब्राहमण समाज के सभी उप वर्गो को एक मंच पर लाना व आपसी विभेद दूर करना है