श्री विभाषजी उपाध्याय उज्जैन को मप्र शासन व्दारा जनअभियान परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इस पावन प्रसंग पर सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति उज्जैन के अध्यक्ष श्री महेशजी ज्ञानी, उद्धव जोशी, ओमप्रकाश पण्डया, प्रेमशंकर पण्डया, प्रमोद जोशी, शरद त्रिवेदी ने पुष्पहार से स्वागत किया, बधाई शुभकामना देकर मंगल भावना प्रगट की कि आपकी शुचिता सक्रियता सजगता सकारात्मक सोंच कर्तव्यनिष्ठाए संगठनात्मक क्षमता से जन अभियान गति से प्रगति के पथ पर अनवरत आगे बढेगा ।